महापौर सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‌ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के‌ द्वारा हरिद्वार सांसद की गुमशुदगी की रिपोर्ट देने को निंदनीय बताते हुए हताशा की राजनीति बताया


ऋषिकेश , 28 अगस्त । नगर निगम महापौर सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‌ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के‌ द्वारा हरिद्वार सांसद की गुमशुदगी को लेकर दी गई कोतवाली में रिपोर्ट को निंदनीय बताते हुए हताशा की राजनीति बताया है।‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌

 रविवार को ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगांई और भाजपा कार्यकर्ता ओं ने आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस‌ कार्यकर्ताओं के किए गए इस तरह के कार्यों से जनता उन्हें बार-बार नकार रही है, यहां बताते चलें कि हरिद्वार रोड पर स्थित कूड़े के ट्रेचिंग ग्राउंड को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पार्षदों ने हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की गुमशुदगी के संबंध में एक रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली ऋषिकेश गए थे।

जिसकी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने घोर निंदा करते हुए नगर निगम महापौर अनीता ममगांई ने कहा कि रिपोर्ट देने वाले लोगों को यह संज्ञान रखना चाहिए कि वह सदैव जन सेवा का कार्य को अपना उद्देश्य मानने वाले सांसद पर आरोप लगा रहे हैं, ऐसा करना निंदनीय है ।

उन्होंने सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का ऋषिकेश विधानसभा में करोना कॉल के दौरान राजकीय चिकित्सालय को 62 लाख के उपकरणों के अलावा करोना किट ओर राशन का वितरण, जल योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए की बहुआयामी योजना की लक्कड़ घाट सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था, राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत हरिपुर क्षेत्र अंडर बाईपास समेत सड़क परियोजना में स्वीकृति समेत तमाम अनेको कार्य को गिनाते हुए , बताया कि सांसद लगातार ऋषिकेश विधानसभा में सक्रिय रहकर लोगों की जन समस्याओं और कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क और संवाद कार्यक्रम कर ऋषिकेश के हित के लिए लगातार कार्य करते रहते हैं। परंतु कांग्रेसियोंं को दिखाई नहींं दे रहा है। सांसद तिरंगा यात्रा में शामिल होकर, अपने जन्म दिवस के अवसर पर और अनेकों तमाम तरह के अवसर पर लगातार रूप से ऋषिकेश में मौजूद रहते हैं।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री पंकज शर्मा, भाजपा कार्यालय प्रभारी संजीव चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा, रेलवे बोर्ड सदस्य नेहा नेगी , पार्षद राजेंद्र बिष्ट, जयेश राणा ,अशर्फी देवी, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रोमा सहगल, विवेक गोस्वामी, राजेश गौतम, भावना गौड़ आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *