ऋषिकेश नगर निगम के मुख्य आयुक्त द्वारा नगर निगम पर लगाए जा रहे घोटाले के आरोपों को बताया बेबुनियाद, 8 करोड़ 65 लाख के खर्च का दिया ब्यौरा ट्रेचिंग ग्राउंड कूड़ा निस्तारण के लिए केंद्र द्वारा स्वीकृत पहली किस्त की धनराशि मिलते ही कार्य होगा तेजी से : राहुल गोयल
ऋषिकेश 29 अगस्त । ऋषिकेश नगर निगम के मुख्य आयुक्त राहुल कुमार गोयल द्वारा पार्षदों के द्वारा लगाए गए नगर निगम अधिकारियों पर 8 करोड़ 65 लाख रुपए के घोटाले को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने नगर निगम में लीगेसी प्रसंस्करण एवं निस्तारण में किसी प्रकार की अनियमिततता नहीं होने की बात कही है।
यह जानकारी नगर निगम आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान देते बताया कि पिछले 40 वर्षों में गोविंद नगर कै ट्रेचिंग ग्राउंड में वर्ष 2018 तक 2 .71 क्यूसिक कूड़ा इकट्ठा किया गया है, जिसके प्रतिदिन यहां पर और कूड़ा ओर लाया जाता है , जिसका प्रतिदिन निस्तारण भी किया जा रहा था ।
उन्होंने कूड़ा निस्तारण को लेकर 14वे वित्त की राशि ₹8 करोड़ 65,लाख की राशि के बजट को गोविंद नगर डंपिंग जोन से कूड़ा निस्तारण करने का प्रस्ताव पारित किया था। परन्तु उसे अन्य मदों में खर्च किए जाने के आरोपों का स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि जो भी खर्च किया गया है । 14 वे वित्त की बजट राशि 8 करोड़ 65 लाख को वित्तीय वर्ष 2021 22 में विभिन्न मदों में खर्च करने का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया है कि क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा इस कार्य के लिए 6 करोड़ 40 लाख 80 हजार लीगेसी वेस्ट योजना के नाम पर स्वीकृत हो चुका था इसलिए इस राशि को पहले से पेंडिंग चल रही अन्य मदों पर खर्च कर दिया गया।
केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी 20 के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन मध्य में राज्य को मुक्त केंद्र से धनराशि निदेशालय को मुक्त की गई थी ।जिसके अंतर्गत ऋषिकेश को 6 करोड़ 40 लाख 80 हजार लीगेसी वेस्ट योजना के नाम पर स्वीकृत हुआ था जिसमें केंद्र का 5 करोड़ 85 लाख 22 हजार था
उन्होंने कहा कि केंद्र से स्वीकृत धनराशि की पहले किस्त राज्यांश के साथ जल्द निगम को मिलने वाली है। करीब 2 करोड़ 58 लाख की इस किस्त के मिलते ही कूड़ा निस्तारण का कार्य तेजी से होने लगेगा।
Leave a Reply