ऋषिकेश 12 अप्रैल। कुम्भ मेले में भी सच्ची सेवा की मिसाल बनके उभरा लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल
कुम्भ मेला का जैसे ही आग़ाज़ हुआ, प्रतिदिन कोरोना ने भी दुबारा दस्तक देकर लोगों में डर का माहोल बना दिया है ।
कुम्भ मेले में भी सच्ची सेवा की मिसाल बनके उभरा लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल
ऐसे में लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सभी सदस्यों ने भी अपने सेवा के प्रण को सत्य ओर निष्ठा से निभाते हुए प्रतिदिन साँय आरती त्रिवेणी घाट पर मास्क वितरण जो की 1 अप्रेल से प्रतिदिन एवं कुम्भ मेले में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को सायं फल एवं जूस वितरण दिनांक 11 अप्रेल से पूरे महीने चलेगा ।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष लायन अभिनव गोयल और मीडिया प्रभारी सुमित चोपड़ा ने बताया की कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए क्लब ने 1 अप्रेल से मुफ़्त मास्क वितरण जो की पूरे महीने चलेगा एवं कुम्भ मेले में पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर क्लब के कुछ सदस्यों ने विशेष पुलिस अधिकारी की सदस्यता ग्रहण करी एवं बढ़ती गर्मी में तैनात पुलिस कर्मियों को रोज़ाना साँय फल एवं जूस वितरित किए जाएँगे।
उन्होंने अपने संदेश में यह भी कहा कि मास्क है जरूरी 2 गज की दूरी इसी संदेश को जन जागरूकता बनाकर हम सभी कोरोना को हरा पाने में कामयाब होंगे
Leave a Reply