ऋषिकेश :नौकरियों में भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के निवास का घेराव करने जा रहे, उजपा के संयोजक सहित आठ लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में


 

ऋषिकेश, 02 सितंबर । उत्तराखंड विधानसभा में बैक डोर से की गई, नियुक्तियों के विरोध में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के घर पर धरना देने जा रहे, उत्तराखंड जन एकता पार्टी के संयोजक कनक धनई सहित 8 लोगों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।

ज्ञात रहे उजपा के संयोजक‌ कनक धनई ने गुरुवार को आह्वान किया था कि वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा में बैक डोर से अपने रिश्तेदारों को दी गई नौकरियों के विरोध में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के निवास पर प्रदर्शन कर धरना देंगे जिसके चलते पुलिस द्वारा शुक्रवार की सुबह से ही प्रेमचंद अग्रवाल के निवास के चारों ओर जबरदस्त बैरिकेडिंग कर पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में बदल दिया था।

उसके बावजूद कनक धन‌ई‌‌ पुलिस को चकमा देकर उनके निवास तक पहुंच गए। जहां उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी ।इस बीच मौके पर पहुंचकर कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच से लिया।

मौके पर ऋषिकेश तहसीलदार अमृता शर्मा, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ,पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोंडियाल, सहित आसपास के थानों से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *