ऋषिकेश,02सितम्बर। लक्ष्मणझूला पुलिस ने चोरी के इरादे से घूम रहे, संदिग्ध व्यक्ति को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तारकर लिया है। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि समय-समय पर चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान चलाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के दौरान शुभम कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 5 गली नंबर 15 शीशम झाड़ी थाना मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल को एक अवैध चाकू के साथ बाघ खाला के पास से लगभग 50 मीटर बैराज की तरफ से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
Leave a Reply