ऋषिकेश, 12 अप्रैल। महाकुंभ 2021 के चलते वैशाखी पर्व पर ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम पर षड्दर्शन दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के बैनर तले नागा संत गंगा में डुबकी लगाएंगे यह जानकारी षड्दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय संत सुरक्षा समिति उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबा भूपेंद्र गिरी तथा महामंत्री कपिल मुनि ने देते हुए बताया कि वैशाखी पर्व पर त्रिवेणी घाट के संगम पर नागा संत ढोल नगाड़ों के बीच गंगा में डुबकी लगाई है इस दौरान नागा संत त्रिवेणी घाट पर स्थित धर्म ध्वजा की परिक्रमा भी करेंगे।