उत्तराखंड विधानसभा भर्ती प्रकरण में हुई 228 भर्तियां हुईं निरस्त, साथ ही मुख्य सचिव मुकेश सिंघल को भी तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने लिया फैसला
ऋषिकेश देहरादून 23 सितंबर। उत्तराखंड विधानसभा भर्ती प्रकरण के संबंध में कोटिया जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार देर रात्रि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को सौंप दी है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि समिति ने नियुक्तियां रद्द करने की संस्तुति की है। नियुक्तियां रद्द करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। 228 नियुक्तियों को रद्द करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। और तत्काल प्रभाव से मुख्य सचिव मुकेश सिंगल को भी निलंबित कर दिया गया है।
उत्तराखंड विधानसभा भर्ती प्रकरण के संबंध में जांच रिपोर्ट कोटिया जांच समिति द्वारा गुरुवार को देर रात विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को सौंप दी है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शुक्रवार को समिति की जांच रिपोर्ट की जानकारी दी। उन्होंने 480 में से 228 नियुक्तियां रद कर दी हैं। उन्होंने बताया कि साल 2016 में हुई 150 साल 2020 में हुई 6 साल 2022 में हुई 72 नियुक्तियों को रद्द किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने सचिव मुकेश सिंंघल को भी निलंबित कर दिया है।
Leave a Reply