ऋषिकेश,14 अप्रैल।भारत रतन संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी 130 वींं जयंती उत्तराखंड दलित शोषित विकास मंच द्वारा श्रद्धा व उल्लास पूर्वक मनाई गई ।कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए अनुयायियों ने सुबह 2 घंटे की प्रभात फेरी निकाल की बाबा साहेब की जय जयकार , बुधवार को प्रभात फेरी के पश्चात रेलवे रोड स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब प्रतिमा को फूल माला पहनाकर प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल जाटव ने कहा कि आज हम यह प्रतिज्ञा करें, कि हम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलकर समाज के दबे कुचले तबके को ऊपर लाने के लिए कार्य करेंगे। और हर सुख दुख में गरीब का साथ देंगे ।तभी हमारी बाबासाहेब को सच्ची पुष्पांजलि होगी। जाटव ने कहा कि बाबासाहेब ने पैसे को बढावा न देकर समाज के दबे कुचले तबके को महत्व दिया। और आज उन्हीं की देन है ,कि समाज का दबा कुचला तबका कामयाबी की राह पर है ।हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए, कि हमें अगर समाज की कदम से कदम मिलाकर चलना है। तो अपने आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करना होगा ।अच्छे संस्कार देने होंगे ।तभी हमारी सच्ची पुष्पांजलि बाबासाहेब को होगी ।पुष्पांजलि देने वालों में सुनील गोस्वामी, जतिन जाटव, कुन कुन साहनी ,रमेश राम ,बालचंद ,सरदार त्रिलोक सिंह, नरसिंह चौहान ,सुलेख चंद ,विजेंदर जाटव ,विनय कुमार, ओमप्रकाश धीमान ,अनिल धीमान, विनोद चौहान, प्रवीनजाटव, अनिल प्रजापति, मुन्ना शाह ,आदि थे।