अंकिता भंडारी के हत्यारों को सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर ऋषिकेश में छुटपुट घटनाओं को छोड़कर आंशिक रूप से रहा बाजार बंद


ऋषिकेश, 2 अक्टूबर  ‌‌। अंकिता भंडारी के दोषियों को सजा दिलाए जाने के साथ भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राज्य बंद के दौरान ऋषिकेश तीर्थ नगरी में छूट पुट घटनाओं को छोड़कर आंशिक रूप से ग्रामीण क्षेत्र से शहर तक बंद रहा।‌‌‌‌

 रविवार को राज्य बंद को‌ सभी राजनीतिक दलों का भी समर्थन प्राप्त था। जिसे लेकर सभी दलों के नेता सुबह से ही सड़कों पर उतर गए थे और अंकिता भंडारी के दोषियों को सजा दिलाने भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए बाजार बंद करा रहे थे इस दौरान तिराहे पर एक दुकानदार से उस समय बंद करा रही महिलाओं की दुकान को बंद कराए जाने को लेकर कहासुनी भी हो गई जिसके बाद अन्य दुकानदारों ने दुकानदार व महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत किया।

बंद का असर ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर ‌शहर तक देखने को मिला। बाजार बंद करवाने वालों में कांग्रेस नेता राजेंद्र गैरोला , व्यापारी नेता हर गोपाल अग्रवाल, अरविंद हटवाल , नवलकपूर, मोहन सिंह अस्वाल, हेमंत ढंग सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *