Advertisement

ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में गांजे की बढ़ती मांग की सप्लाई को पूरा करने में जुटे 2 गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार, स्कूटी सहित 5 किलो गांजा हुआ बरामद


ऋषिकेश 2 अक्टूबर। ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में लगातार गांजे की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आसपास के शहरी क्षेत्रों से गांजा तस्कर ऋषिकेश शहर में सक्रिय होते चले जा रहे हैं, इसी गांजे की मांग को पूरा करने के चक्कर में पुलिस द्वारा दो गांजा तस्करों को स्कूटी सहित 5 किलो गांजा बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि की परिकल्पना को साकार करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को नशे के विरूद्ध अभियान चलाकर कडी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात  के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा थाना/चौकी स्तर पर टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ टीमों द्वारा नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए लगातार सघन अभियान चलाए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में  पुलिस टीम द्वारा बीते शनिवार को मुखबिर  की सूचना पर बस अड्डा ऋषिकेश के पास चैकिंग के दौरान एक एक्टिवा स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK 07 DY 6670 पर सवार दो व्यक्तियों को रोककर चेक किया गया तो उनके पास से कुल 5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। दोनों अभियुक्तों जुगनू पुत्र कालानाथ निवासी सपेरा बस्ती रायपुर रोड, थाना रायपुर देहरादून, उम्र 26 वर्ष, ओर साकिर उर्फ बादशाह पुत्र जहीर निवासी छात्रावास भगत सिंह कॉलोनी, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 22 वर्ष।  गिरफ्तार करते हुए उनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूछताछ में उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि ऋषिकेश व उसके आस-पास के क्षेत्रों में गांजे की बहुत अधिक मांग है, जिसके वहां अच्छे दाम मिल जाते हैं, इसलिये हम रुड़की व उसके आस-पास के क्षेत्रों से सस्ते दामों में उक्त गांजे को लाकर ऋषिकेश व उसके आस-पास के क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचते हैं, जिससे हमें अच्छा मुनाफा हो जाता है। अभियुक्तगणों को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, अभियान लगातार जारी है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा रू0 5000/- के पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की भी घोषणा की गयी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *