ऋषिकेश 4 अक्टूबर। आज देर शाम 7:30 बजे करीब पौड़ी जिले के लालढांग कोटद्वार से काडा तल्ला जा रही बारात की बस वीरोंखाल के सिंमडी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर नयार नदी की खाई में गिर गयी। बारात की बस में क़रीब 50 बरातियों की होने की सूचना मिली है।
इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत की सूचना प्राप्त हो रही है जबकि कई अन्य जातियों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है।
हरिद्वार के लाल ढंग से बारात लेकर बीरोंखाल के अंतर्गत ग्राम कांडा तल्ला जा रही थी बस ग्राम सिमरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई।
यह हादसा लैंसडाउन के सिमड़ी गांव के रिखणीखाल बीरोखाल मार्ग पर हुआ हादसा। एसडीआरएफ सतपुली से घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।
अंधेरा अधिक होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य मे बाधा पहुंच रही है जिसके कारण अभी स्थिति स्पष्ट नही हो पा रही है प्रशासन और sdrf की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य मे जुटी हुई है।
Leave a Reply