Advertisement

मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चोर मय माल सहित हुआ गिरफ्तार , चोरी के बाद घूमने के लिए भाग जाता था कोलकाता , पूर्व में भी चोरी की कई घटनाओं में जा चुका है जेल, 


ऋषिकेश 7 अक्टूबर। थाना ऋषिकेश में बंद मकानों के ताले तोड़कर ज्वेलरी नगदी करने वाले चोर को आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही उसके पास से चोरी किया गया कुछ माल भी बरामद किया गया है।

बताते चलें  बीती 15 अगस्त 2022 को कोतवाली ऋषिकेश में  संजय बालियान पुत्र मेहर सिंह निवासी बसंत कॉलोनी श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी थी कि उनके बंद मकान में अज्ञात चोर द्वारा नकदी, एक मोबाइल फोन एवं जेवरात चोरी कर ली गई है।

 इसी तरह एक दूसरी घटना 3 अक्टूबर 2022 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी एस नारायण निवासी गली नंबर 10 देवेंद्र बिहार गुमानीवाला ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई थी कि 24 सितंबर 2022 को उनके गुमानीवाला स्थित घर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी का प्रयास किया गया था। 

प्राप्त  दोनो लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया । कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा चोरी एवं चोरी के प्रयास की उपरोक्त घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत चोर की गिरफ्तारी एवं घटना से संबंधित माल की बरामदगी हेतु पुलिस टीमें गठित की गई। 

पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई की दोनों उपरोक्त घटनाएं एक ही अभियुक्त सूरज कुमार वर्मा के द्वारा घठित की गई है।  गठित टीम के द्वारा  सूरज कुमार वर्मा के संबंध में समस्त जानकारियां एकत्रित कर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। गठित टीम को मुखबिर की सूचना पर 6 अक्टूबर को सूरज कुमार वर्मा पुत्र सुरेश कुमार वर्मा निवासी त्रिवेणी घाट ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष को जन लोकल टिहरी बस स्टैंड ऋषिकेश के पास से बंद मकान में चोरी किए गए माल 01 लॉन्ग पीली धातु,02 जोड़ी बिछवे सफेद धातु, 01 जोड़ी पायजेब सफेद धातु  सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि सूरज के ऊपर पूर्व में भी कई अपराधिक इतिहास से जुड़े मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। 

पूछताछ करने पर सुरज के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा 13 अगस्त की रात को बसंत विहार कॉलोनी श्यामपुर में बंद मकान का ताला तोड़कर कुछ ज्वेलरी एक मोबाइल फोन चुराया गया था 14 अगस्त को मैं ऋषिकेश से कोलकाता के लिए निकल गया था चोरी की गई ज्वेलरी में से कुछ ज्वेलरी मैंने कोलकाता में चलते फिरते लोगों को बेच दी जिससे मिले पैसे मैंने घूमने फिरने में खर्च कर दिए उसकी चोरी का सामान बचा हुआ था जो आपने मुझ से बरामद कर लिया है इस ज्वैलरी को भी मैं बेचने की फिराक में था चुराया गया मोबाइल फोन कोलकाता में ही मुझसे कहीं खो गया है तथा कोलकाता से वापस आने के बाद 23 सितंबर को भी मेरे द्वारा श्यामपुर गुमानीवाला में एक घर में चोरी का प्रयास किया गया किंतु आहट होने पर मैं वहां से भाग गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *