ऋषिकेश 09 अक्टूबर। ऋषिकेश से सटे विस्थापित क्षेत्र लक्कड़ घाट निवासी एक महिला को मदद के बहाने सम्मोहित कर दो युवकों ने उससे जेवर ठग लिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की पुलिस ने जांच की। कोतवाली ऋषिकेश के अंतर्गत श्यामपुर स्थित हाट बाजार में शनिवार की दोपहर करीब पौने दो बजे लक्कड़ घाट रोड विस्थापित क्षेत्र श्यामपुर निवासी रूपसा देवी पत्नी जोर सिंह किसी काम से यहां आई थी। इस दौरान एक युवक उनके पास आया और महिला से यह कहकर मदद मांगी की उसके पास पैसे खत्म हो गए हैं। उसे रुड़की अपने घर जाना है। उसे किराए की जरूरत है, महिला ने पैसे देने से इंकार कर दिया।
इसी बीच समीप खड़ा एक युवक वहां पहुंचा और उसने महिला को यह सलाह दी कि वह इस युवक से कुछ सामान अपने पास जमा कराले और उसकी मदद कर दे। इस बीच युवक और महिला बातचीत करते करते करीब एक किलोमीटर आगे श्यामपुर गढ़ी पेट्रोल पंप तक पहुंच गए। एक युवक ने कपड़े में लिपटी एक गड्डी महिला को थमाई, जिसके ऊपर एक 500 रुपये का नोट नजर आ रहा था। साथ में खड़े युवक ने महिला से यह सामान रखते हुए फिर से उसे मदद करने को कहा।महिला का कहना है कि इस बीच वह अपनी सुध-बुध खो बैठी।
उसने अपने गले की चैन और अपने कानों के कुंडल निकालकर इस युवक को दे दिए। युवक ने पेट्रोल पंप के पास महिलाओं को दस रुपये दिए और ई-रिक्शा में वापस जाने के लिए बैठा दिया। महिला को जब समझ में आया कि उसके साथ ठगी हो गई है तब तक दोनों युवक वहां से गायब हो चुके थे।
परेशान महिला को देखकर आसपास लोग एकत्र हो गए। मौके पर पुलिस को बुलाया गया। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में एक युवक महिला को ई-रिक्शा में बैठा था हुआ नजर आ रहा है। इस मामले में श्यामपुर चौकी प्रभारी आदित्य सैनी ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी जुटाकर जांच की जा रही है।
Leave a Reply