Advertisement

ऋषिकेश: पिकअप वाहन में भैंस चोरी कर ले जाने वाले तीन चोर हुए गिरफ्तार, भैंस भी हुई बरामद


ऋषिकेश 11 अक्टूबर। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में गुज्जर प्लॉट से भैंस को चोरी कर पिकअप वाहन में ले जाते हुए तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास चोरी हुई भैंसों को बरामद कर लिया गया है।

ऋषिकेश थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि 10 सितंबर  को कोतवाली ऋषिकेश में  बरकत अली पुत्र करयुदीन निवासी गुज्जर प्लाट वार्ड नंबर 34 गुमानीवाला ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित दी थी कि  आईडीपीएल जंगल में चरने गई उनकी भैंस को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में चोरी की घटना से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा आज 11 अक्टूबर  को मुखबिर  की सूचना पर तीन अभियुक्तों मुल्की राम पुत्र तेजपाल निवासी विस्थापित लक्कड़ घाट आईडीपीएल ऋषिकेश,  विष्णु पुत्र महिपाल निवासी बनखंडी गली नंबर 12 ऋषिकेश, सचिल पुत्र बबलू निवासी शांति नगर ऋषिकेश  को पिकअप वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर UK14CA3779 सहित गिरफ्तार किया गया तथा चोरी की गई भैंस बरामद की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *