ऋषिकेश नगर निगम पार्षदों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी युवा न्याय संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित धरना को दिया समर्थन


ऋषिकेश 20 अक्टूबर। अंकिता हत्याकांड और विधानसभा भर्ती घोटाले  मैं सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवा न्याय संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित धरना आठवें दिन भी जारी रहा।

इस अवसर पर आंदोलनकारी विमला बहुगुणा ने मार्मिक कविता पाठ किया एवं सरकार को उसकी सुस्ती पर चेताया, भारतीय जनता पार्टी के नेत्री हेमा रावत ने ऋषिकेश विधायक एवं वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर गम्भीर आरोप लगाए। युवा न्याय संघर्ष समिति ने कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जॉली ग्रांट हवाईअड्डे पर ज्ञापन देने का कार्यक्रम रखा गया है।

युवा आकांक्षा काला ने संबोधित करते हुए कहा कि हम चाहे बेरोजगारी हो या महिला अत्याचार यह सब हम सबकी समस्या है, तो हमें ही सबसे ज्यादा बढ़चढ़कर हिस्सा लेना है।

इस अवसर पर उषा चौहान, लक्ष्मी कठेत, गुड्डी डबराल, रामेश्वरी चौहान, सुनीता बिष्ट, विमला, आकांक्षा काला, जया डोभाल, वीर सिंह चौहान,कुसुम जोशी, कांता प्रसाद कंडवाल, विमला बहुगुणा संगीता उनियाल, हेमा रावत, उमंग देवरानी, राकेश सिंह, भगवान सिंह पंवार, जगत सिंह नेगी, विनोद रतूड़ी, प्रवीण जाटव, राजेंद्र कोठारी, दीपक जाटव, हरी सिंह नेगी, जुगल किशोर, शिरोमणि जोशी, आशा सेमवाल, विशेश्वरी रावत, विक्रम भंडारी, नागराजा सेमवाल, जितार सिंह बिष्ट, पंकज गिरी, जयेंद्र रमोला, हिमांशु रावत, मनीषा रविन्द्र प्रकाश, नवीन सिंह, अरविंद हटवाल, संजय सिलस्वाल, प्रभा जोशी, रीना शर्मा, रचना, अशोक शर्मा, रोहित नेगी, दिनेश बहुगुणा, सरोजनी थपलियाल, कमल किशोर, शीला ध्यानी, किशन कलूडा, ब्रिजेश डोभाल, आशुतोष, युद्धवीर सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *