Advertisement

अंकिता भंडारी हत्याकांड की मुख्य घटनास्थल वंतरा रिसोर्ट स्थित फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, धमाकों की आवाज के साथ दिखाई दी आग की लपटे


ऋषिकेश 30 अक्टूबर अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के वत्रा रिसोर्ट स्थित फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई है जिसकी जानकारी लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी विनोद गोसाई ने देते हुए बताया कि उनको यह जानकारी वंतरा रिसोर्ट पर उपस्थित वंत्र रिसोर्ट की रखवाली में तैनात पीएसी के जवानों ने उन्हें दी है।

वनन्तरा रिसॉर्ट के ठीक पीछे भाजपा से निष्कासित नेता व पूर्व दायित्व धारी विनोद आर्या के पुत्र पुलकित आर्या की कैंडी फैक्ट्री है। बता दें कि वनन्‍तरा रिसॉर्ट में कार्यरत रिसेप्‍शनिस्‍ट हत्‍याकांड हुआ था। यह मामला बेहद चर्चित रहा था। राज्‍यभर में इंसाफ की मांग लेकर विरोध प्रदर्शन किए गए। मामले में पुलकित आर्या मुख्‍य आरोपित है।

वनन्तरा प्रकरण के बाद से ही फैक्ट्री बंद है। प्रकरण के बाद कुछ व्यक्तियों ने इस फैक्ट्री में आग लगा दी थी जिसे बुझा दिया गया था। यहां पीएसी तैनात की गई है।

रविवार सुबह करीब 10 बजे रिसॉर्ट के बाहर तैनात पीएसी को फैक्ट्री वाले हिस्से में शार्ट सर्किट के चलते धमाकों की आवाज सुनाई दी।

पीएसी के जवान जब फैक्ट्री वाले हिस्से में पहुंचे तो वहां भीषण आग लग चुकी थी। दमकल दस्ते को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल फैक्ट्री में भीषण आग लगी हुई है।

थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला विनोद गुसाई ने बताया कि पीएसी ने पुलिस को फैक्ट्री वाले हिस्से में आग लगने की सूचना दी है। फिलहाल प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने का पता चला है। टीम को मौके पर भेजा गया है।

बताते चलें अंकिता हत्या के मामले में एसआइटी 500 पन्नों चार्जशीट पेश कर सकती है। एसआइटी की अध्यक्षता कर रही डीआइजी पी रेणूका देवी ने बताया कि कुछ रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट को शामिल करके चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *