ऋषिकेश,0 3 नवम्बर । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में खाकी वर्दी में एक होमगार्ड ने नाबालिक बच्ची के साथ पैसे देने के लालच में बुलाकर अश्लील हरकतें किए जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में उसके पिता ने तहरीर दी हैै।
गुरुवार की दोपहर सर्वहारा नगर काले की ढाल निवासी कमल किशोर ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि वह अपनी दुकान पर थेे, उसी समय एक आदमी जो कि होमगार्ड में कार्यरत है ने उनकी छोटी बेटी 13 वर्ष को पैसे दिए जाने का लालच देकर अपने घर में बुलायाा, और उसके कपड़े उतारने लगा। जब तक उनकी छोटी बेटी अपनी बहन को ढूंढते हुए उसके घर पहुंच गई, जहां उसने उसे अलमारी के पीछे छिपा दिया, जहां उसकी चप्पल देखकर शोर मचाया तब लोगों नेतृत्व उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बच्चे के परिजनों एवं और वहां पर मौजूद भाजपा नेता अनिकेत गुप्ता ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा होमगार्ड के खिलाफ तहरीर ना लेने और होमगार्ड के विरुद्ध कार्रवाई न करते हुए मामले को रफा-दफा करने की आशंका के चलते मामले को टरकाने का प्रयास किया गया। जिस पर अनिकेत गुप्ता द्वारा कोतवाली में पत्रकारों को ले जाने पर होमगार्ड के खिलाफ तहरीर दी गई।
जिस पर कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है, और जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply