श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556 साला महान प्रकाश उत्सव के अवसर नगर में हुआ प्रभात फेरी, और नगर कीर्तन का आयोजन,  साद संगत ने किया जगह-जगह भव्य स्वागत


ऋषिकेश 05 नवंबर। -गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा‌ आगामी 8 नवंबर को साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556 साला महान प्रकाश उत्सव के अवसर नगर में आज प्रभात फेरी, और नगर कीर्तन प्रारंभ किया गया।

शनिवार की अपराह्न रेलवे रोड़ स्थित गुरूद्वारा श्री सिंह सभा द्वारा नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री सिंह सभा से प्रारंभ होकर हरिद्वार रोड, क्षेत्र रोड, मेन बाजार, मुखर्जी मार्ग, तिलक रोड, होते हुए गुरु सिंह सभा रेलवे रोड पर समाप्त हुआ।जिसके पश्चात 6 नवंबर की सुबह गुरुद्वारा सिंह सभा रेलवे रोड पर अखंड पाठ किया जाएगा ,जिसका समापन उक्त स्थान पर भोग डाले जाने के बाद किया जाएगा ।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने सिखों के प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी महाराज के पावन प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के तत्वावधान में आयोजित नगर कीर्तन में शीश नवाज कर शहर के खुशहाली की मंगल कामना की।
शनिवार की अपराह्न रेलवे रोड़ स्थित गुरूद्वारा श्री सिंह सभा द्वारा आयोजित नगर कीर्तन में सहभागिता के लिए पहुंची महापौर ने गुरूग्रंथ साहिब जी और पंच प्यारों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा पुंज हैं। सिख परम्परा का इतिहास अत्यन्त गौरवशाली है। इस परम्परा के त्याग और बलिदान की गाथा को विस्मृत नहीं किया जा सकता। सिख समाज में परिश्रम का विशेष महत्व है। इसलिए परिश्रम से प्राप्त अंश को सबके साथ साझा करना चाहिए। यही भारत की वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा भी है। गुरु नानक देव जी ने अपने संदेशों के माध्यम से समाज का मार्गदर्शन किया। उनके तीन सिद्धान्त, ‘किरत करो’, ‘नाम जपो’ एवं ‘वंड छको’ हमें जीवन के प्रति जाग्रत करते हैं।

इससे पूर्व प्रकाश उत्सव के दौरान प्रारंभ प्रभात फेरी आज प्रातः 5:00 बजे से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से प्रारंभ होकर आज बनखंडी में राजीव कालरा के घर भी पहुंची, जहां पर उपस्थित सरदार जगजीत सिंह गोल्डी, केके लांबा, नितिन अग्रवाल ,राजेश चावला, संजीव कालरा ,अमन कालरा, शरद कालरा ,मंजू कॉलेज ,सीमा कालरा ,जेसिका कालरा ,परविंदर कौर, विशाल सिंह ,शिवम गांधी, लक्ष्मी, राजकुमार ,खुशी ,शब्द कालरा अजय कालरा, तेजवान अनेजा ,मनोज शर्मा, जयपाल सोमा कौर, सचिन खुराना, मोनू खुराना,रंजना बंसल, नीलम, जग्गा ,वेद प्रकाश जग्गा आदि सार संगत ने बाबाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *