ऋषिकेश/हरिद्वार 15 अप्रैल । हरिद्वार में कुम्भ मेले के दौरान सक्षम संस्था के तत्वावधान में नेत्र कुम्भ का आयोजन विगत 12 मार्च से किया जा रहा है जिसकी आठवी यूनिट का शुभारंभ उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार एवं विशिष्टजनो ने जगद् गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में किया।
जगद् गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि सक्षम संस्था अंधता निवारण के साथ-साथ इक्कीस प्रकार की दिव्यागंता से पीड़ित मानवता की प्रशंसनीय सेवा कर रही हैं । आध्यात्मिक कुम्भ के अन्तर्गत नेत्र कुम्भ का आयोजन एक दिव्य कार्य है जो ईश्वर पूजा के समान है।
इस अवसर पर तथा सम दृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) के पालक राष्ट्रीय सह सेवा प्रमुख राजकुमार मटाले जी,अशोक कुमार डी जी पी उत्तराखंड शासन,अशोक बेरी जी अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पश्चिमि क्षेत्र संगठन मंत्री चंद्रशेखर जी,अमित जी जिला प्रचारक हरिद्वार,ललित पंत जी नेत्र कुम्भ प्रबंधक एवं प्रांत सचिव सक्षम उत्तराखंड,डॉ ललित मोहन उपरेती निदेशक नेत्र कुंभ स्वास्थ्य एवं संरक्षक सक्षम उत्तराखंड एवं गुरविन्द्र सिंह संरक्षक सक्षम उत्तराखंड,डॉ महेश खेतान मुख्य डॉक्टर समन्वयक नेत्र कुंभ, जगदीश लाल पाहवा अध्यक्ष सक्षम हरिद्वार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अनंत प्रकाश मेहरा मीडिया प्रभारी नेत्र कुंभ एवं प्रांत प्रचार प्रमुख सक्षम उत्तराखंड द्वारा किया गया।