ऋषिकेश, 07नवम्बर। घर से खेलने के लिए गई एक नाबालिक बच्ची के रहस्यमय परिस्थिति में गायब हो जाने के बाद नाबालिक की मां ने अपहरण किए जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है।
थाना रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश पुजारी ने बताया कि थाना रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को एक महिला कसडोल जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ ,हाल पता-मीरा गोस्वामी के मकान मे आशा रामबापू के आश्रम के पास हरिपुर थाना रायवाला ने दी गई तहरीर में कहा कि उनकी नाबालिक पुत्री उम्र-11 वर्ष शाम 04.00 बजे शान्ति कुंज मे खेलने के लिए बोलकर गयी थी, जो कि शाम तक वापस नही आयी व काफी तलाश करने पर उसकी कोई पता नही चल पाया है व उनकी पुत्री का मोबाईल भी लगातार बंद आ रहा है।
मामले की गंभीरता ,नावालिग अपहृता के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो पाने की दशा मे आवेदिका की लिखित तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
Leave a Reply