कोरोना से बचाव के साथ आखों का भी रखें ख्याल-डॉ राजे सिंह नेगी


ऋषिकेश 15 अप्रैल ।- कोरोना से बचाव के साथ आंखों का भी रखें ख्याल।यह कहना है नगर के नेत्रदृष्टि विशेषज्ञ डॉ राजे सिंह नेगी का। उन्होंने बताया कि दुनियाभर के साथ देश में भी कोरोना की दूसरी लहर से आम जनमानस सहमा हुआ है।इसके बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना बेहद जरूरी है।लेकिन इसके साथ नेत्र रोगों को लेकर भी सर्तक रहने की जरुरत है। नेत्रदृष्टि विशेषज्ञ डॉ नेगी के अनुसार ऋतु परिवर्तन के कारण वायरल कंजक्टीवाइटिस नामक आंखों की बीमारी का खतरा ज्यादा रहता है। नियमित रूप से सफाई का ध्यान रखने, संतुलित खानपान के साथ अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखें और साथ ही पहले से जिन बीमारियों से पीड़ित हैं, उन्हें कंट्रोल में रखने पर कंजक्टीवाइटिस से बचाव संभव है। उन्होंने सचेत किया कि आंखों में कोई भी समस्या आने पर मेडिकल स्टोर से सीधे कोई दवा खरीदकर इस्तेमाल न करें बल्कि विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लें। उन्होंने बताया कि वायरल कंजक्टीवाइटिस होने पर आंखें लाल हो जाना, खटकना, पानी, कीचड़ आना, सूजन, सुबह आंख चिपक जाना, चौंध लगने के साथ ही दिखाई कम देना ये प्रमुख लक्षण हैं। इनमें से कोई भी लक्षण लगें तो तुरंत किसी नेत्र रोग विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *