ऋषिकेश / हरिद्वार 4 दिसंबर। धर्मनगरी हरिद्वार से सटे ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक युवती से दुष्कर्म के आरोप मेे तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों मेे से एक युवती का बिजनेस पार्टनर है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि एक युवती ने कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि साल 2016 मेे उसकी जान पहचान शुभम सैनी पुत्र रकम सिंह सैनी निवासी डाडा पट्टी भगवानपुर से हुई थी। जिसके बाद दोनों ने मिलकर रेडीमेट कपड़ों का व्यवसाय शुरू किया। आरोप है कि इसी व्यवसाय की आड़ में एक दिन शुभम उसे स्टॉक दिखाने के बहाने ज्वालापुर स्थित नंदपुरी में किराये के बने एक मकान में ले गया। जहां पहले से ही उसका भाई दीपक सैनी व एक और युवक मौजूद था।
युवती ने बताया कि शुभम ने उसे किसी बहाने से नशीला ड्रिंक पिला दिया जिससे वह बेसुध हो गई। जिसके बाद तीनो ने उसके साथ बारी बारी से बलात्कार किया। जब उसे होश आया तो तीनों ने गलीगलौच करते हुए उसके साथ मारपीट की व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर तीनों आरोपियों शुभम सैनी पुत्र रकम सिंह सैनी,दीपक सैनी पुत्र रकम सिंह सैनी व एक अन्य अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना सब इंस्पेक्टर पूजा पांडे द्वारा की जा रही है।
Leave a Reply