ऋषिकेश 6 दिसंबर ( रणवीर सिंह) । रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में तीन कंप्यूटर सहित घोष का सेट उपलब्ध कराया गया।
रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के द्वारा आज आदर्श नगर स्थित लाला जाति नाम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में त्रिलोकीनाथ फाउंडेशन चंडीगढ़ के सहयोग से छात्र छात्राओं को आधुनिक शिक्षा सुगमता से प्राप्त हो इस हेतु तीन कंप्यूटर विद्यालय प्रशासन को दिए गए साथ ही क्लब सदस्यों के द्वारा विद्यालय प्रशासन को घोष का पूरा सेट भी उपलब्ध कराया गया ।
इस अवसर पर पधारे त्रिलोकीनाथ फाउंडेशन के चेयरमैन तथा रोटरी डिस्ट्रिक्ट के अति विशिष्ट सदस्य रोटेरियन महेंद्र पाल गुप्ता तथा उनकी धर्मपत्नी उमा गुप्ता एवं डिस्ट्रिक्ट असिटेंट गवर्नर जॉन 19 रो प्रफुल त्यागी, पूर्व अध्यक्ष रो पंकज पांडेय मेम्बर हरिद्वार रोटरी का विद्यालय प्रशासन तथा रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के सदस्यों के द्वारा स्वागत अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया गया।
इसके साथ ही आज रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल द्वारा श्री गंगा सेवा समिति त्रिवेणी घाट को एक व्हीलचेयर डिस्ट्रिक्ट 3080 के बहुत ही सम्मानित रोटेरियन महेंद्र पाल गुप्ता श्री त्रिलोकी नाथ फाउंडेशन चंडीगढ़ के चेयरमैन जोकि परिवार सहित ऋषिकेश पहुंचे उनकी उपस्थिति में दी गई साथ में असिस्टेंट गवर्नर जॉन 19 रोटेरियन प्रफुल्ल त्यागी उपस्थित रहे । साथ ही मां गंगा की आरती परिवार के साथ कर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस मोके पर क्लब के अध्यक्ष रो विकास गर्ग पूर्व अध्यक्ष रो सी ए हरि रतूड़ी , चार्टर अध्यक्ष रो दीपक तायल , कोषाअध्यक्ष रो ललित जिंदल ,रो डॉ हेतराम मंमगाई , रो अशोक अग्रवाल ,रो नीतीश अग्रवाल , रो शिल्पी गर्ग , रो दीपिका तायल ,रो सुधीर राय , रो हिमांशु रावत , रो हितेंदर चौहान , रो नकुल त्यागी समेत स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
Leave a Reply