Advertisement

ऋषिकेश: राष्ट्रपति को ज्ञापन देने जा रहे युवा न्याय संघर्ष समिति के दो महिलाओं सहित तीन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने शांतिभंग में किया गिरफ्तार अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को देहरादून में ज्ञापन देने जा रहे थे, कई लोगों को उनके घरों पर ही प्रातः 5:00 बजे से पुलिस ने किया नजरबंद कर


ऋषिकेश, 09 दिसम्बर ( रणवीर सिंह )। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच को लेकर ऋषिकेश में युवा न्याय संघर्ष समिति द्वारा दिए जा रहे, धरने के चलते शुक्रवार को देहरादून में उपस्थित राष्ट्रपति के लाल जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे दो महिलाओं सहित 3 लोगों को स्थानीय पुलिस ने शांति भंग के चलते गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है की महामहिम राष्ट्रपति देहरादून में उपस्थित है, जिन्हें युवा न्याय संघर्ष समिति के कार्यकर्ता अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को  जिलाधिकारी के माध्यम से  ज्ञापन देने जा रहे थे, देहरादून जाते हुए स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में राजेंद्र गैरोला, सरोजिनी थपलियाल, रेणु नेगी को गिरफ्तार किया गया, वहीं कई लोगों को उनके घरों पर ही प्रातः 5:00 बजे पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। गिरफ्तारी ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला के नेतृत्व में की गई है। यहां यह भी बताते चलें कि इससे पूर्व 3 दिसम्बर को‌ प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के निवास पर जाते हुए 5 लोगों को भी पुलिस ने देहरादून में गिरफ्तार किया था। जिसका सबक लेते हुए स्थानीय पुलिस और स्थानीय खुफिया विभाग महामहिम राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पहले से ही सतर्क थी, जिसके परिणाम स्वरूप आज इन लोगों की गिरफ्तारी की गई है ।

गिरफ्तार किए गए आंदोलनकारी राजेंद्र गैरोला और रेणु नेगी का कहना था, कि उनके द्वारा पिछले 58 दिनों से अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है ।इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को खून से लिखा पत्र भी दिया था, परंतु आज तक उन्हें किसी भी प्रकार का राज्य सरकार की ओर से आश्वासन नहीं दिया गया है। उनकी मांग कब तक जारी रहेगी जब तक सीबीआई इस मामले की जांच नहीं करेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *