ऋषिकेश /हरिद्वार 12 दिसंबर। एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली युवती के घर में घुसकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने के आरोप में परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस रूड़की कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नदीम की बीते दो दिन पहले सगाई हुई थी। बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात नदीम अपने पड़ोस में रहने वाले एक ग्रामीण के घर में घुस गया और उसने एक कमरे में घुसकर उसकी बेटी को पकड़ लिया। देर रात को अपने कमरे में नदीम को देख युवती दंग रह गई। उसने जब शोर मचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसे धमकी देकर चुप करा दिया।
आरोप है कि नदीम ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी बीच परिजनों को इसकी भनक लग गई। परिजनों ने घेरकर नदीम को घर के अंदर पकड़कर जमकर धुनाई की। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसी बीच सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी नदीम को हिरासत में लेकर उसे कोतवाली ले आई।
मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले प्रेम प्रसंग भी था, लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच दूरियां हो गई थीं। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर नदीम पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Leave a Reply