ऋषिकेश 13 दिसम्बर ( रणवीर सिंह )। आईडीपीएल पुलिस चौकी अंतर्गत गोल चक्कर से पुलिस ने एक युवक को 5 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार, कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर दिया है ।
ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ उपनरीक्षक टी पी काला ने बताया कि-पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस से आईटीपीएल गोल चक्कर के निकटसे एक व्यक्ति को रोक कर जब चेक किया गया तो उसके पास से 5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम राकेश कुमार पुत्र त्रिलोकीनाथ निवासी ग्राम रावली महदूद थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार बताया है।
Leave a Reply