घाट पर बाबा की संदिग्ध मौत,हत्या की आशंका – शरीर पर चोट के कई निशान मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी


ऋषिकेश: 24 दिसंबर। पूर्णानंद घाट मुनिकीरेती में एक फक्कड़ बाबा घायल अवस्था में बेहोश मिला, जिसे स्थानीय लोग राजकीय चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाबा के शरीर में चोट के कई निशान हैं। पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार को एक फक्कड़ बाबा को कुछ लोग राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लेकर आए। जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। राजकीय चिकित्सालय की ओर से इस मामले में स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। मामला थाना मुनिकीरेती से संबंधित था, इसलिए कोतवाली पुलिस की ओर से मुनिकीरेती पुलिस को सूचित किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि सूचना की गंभीरता को देखते हुए कैलाश गेट चौकी प्रभारी सुनील पंत को मामले की जांच के लिए भेजा गया। मौके पर पुलिस जब गई तो मृतक के शरीर पर सिर सहित अन्य स्थानों पर कई घाव पाए गए।

मामला संदिग्ध नजर आने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फक्कड़ बाबा की उम्र करीब 55 वर्ष है। वह पूर्णानंद घाट पर ही रहता था। जहां वह मृतक व्यक्तियों के कपड़े उठाने के साथ घाट में साफ सफाई करता था। उसके शरीर में कई गंभीर चोट मिली है। जिसको देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण पता चल पाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *