AIIMS ऋषिकेश में इमरजेंसी मरीजों को अब नहीं पड़ेगा भटकना, बेड की संख्या को बढ़ाते हुए इमरजेंसी विभाग की सेवाओं का किया विस्तार ’पेशेन्ट रिसीविंग बे’ से होगी तत्काल इलाज मे आसानी
ऋषिकेश 3 जनवरी। एम्स ऋषिकेश की इमरजेन्सी में पेशेन्ट को रिसीव करने में अब और आसानी हो सकेगी। नई सुविधा से मरीज के इलाज में विलम्ब नहीं होगा और उसे तत्काल इलाज की सुविधा मिल सकेगी। अस्पताल की सुविधाओं में इजाफा करते हुए मंगलवार को संस्थान की कार्यकारी निदेशक डॉ0 मीनू सिंह द्वारा इमरजेन्सी विभाग का विस्तारीकरण कर ’पेशेन्ट रिसीविंग बे’ का उद्घाटन किया गया।
आपात स्थिति के मरीजों के इलाज में समय की महत्ता को देखते हुए एम्स ऋषिकेश ने मंगलवार से इमरजेन्सी विभाग की व्यवस्थाओं में बदलाव कर मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ा दी हैं। सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होने से जहां इमरजेन्सी गेट तक पहुंचने वाले मरीज का अब बिना समय गंवाए तत्काल इलाज शुरू किया जा सकेगा, वहीं इमरजेन्सी विभाग में एक ही समय में अब एक साथ 40 मरीजों को देखा जा सकेगा। संस्थान की कार्यकारी निदेशक डॉ0 मीनू सिंह ने मंगलवार को नई व्यवस्था के तहत इमरजेन्सी के ’पेशेन्ट रिसीविंग बे’ का उद्घाटन किया।उन्होंने इस सुविधा को मरीजों के लिए बहुत लाभकारी बताया।
निदेशक डॉ0 मीनू सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था से पेशेन्ट को अस्पताल की इमरजेन्सी में रिसीव करने और उसे ट्रॉयज करने में आसानी होगी। साथ ही बहुत ही कम समय में आपात स्थिति के मरीज का तत्काल इलाज शुरू किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इमरजेन्सी का नया एरिया पूर्ण तौर से सीसीटीवी की निगरानी में है इसलिए अब मरीजों के इलाज और स्टाफ द्वारा मरीजों के साथ किए जाने वाले बर्ताव को भी मॉनिटर किया जा सकता है।
नई व्यवस्था के तहत ’पेशेन्ट रिसीविंग बे’ में अब मॉनिटर की सुविधा युक्त 6 वेन्टिलेटर बेड और 4 रिसेसिटेशन बेड बढ़ाए गए हैं। बेड बढ़ाए जाने से अब एम्स की इमरजेन्सी में बेडों की संख्या 40 हो गयी है। उल्लेखनीय है कि अभी तक एम्स की इमरजेन्सी में कुल 30 बेडों की व्यवस्था थी। इनमें 12 बेड रेड एरिया और 12 बेड येलो एरिया के अलावा गंभीर मरीजों के लिए 6 आईसीयू बेड शामिल हैं।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए निदेशक डॉॉक्टर मीनू सिंह ने यह भी बताया कि की AIIMS हॉस्पिटल ऋषिकेश में पहले से कुल 960 बेड की व्यवस्था थी, अस्पताल में बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए बेड की संख्या को विस्तार देते हुए अब नए 150 वेंटिलेटर बेड और 40 बच्चों के लिए नए वेंटीलेटर बेड का भी इंतजाम किया जा रहा है जिसको मिलाकर लगभग 1150 बेड की टोटल व्यवस्था एम्स अस्पताल ऋषिकेश में हो जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के उपनिदेशक (प्रशासन ) ले. कर्नल एआर मुखर्जी, डीन एकेडेमिक प्रोफेसर जया चतुर्वेदी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अमित त्यागी और इमरजेन्सी विभाग की एओडी डॉ0 निधि केले सहित डॉ0 पूनम अरोड़ा और डॉ0 सुब्रह्यण्यम सहित कई अन्य मौजूद थे।
Leave a Reply