दरबंद बिरादरी ऋषिकेश द्वारा लोहड़ी मिलन समारोह के दौरान असहाय व जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु रजाईयो का किया वितरण


ऋषिकेश 7 जनवरी। दरबंद बिरादरी ऋषिकेश द्वारा लोहड़ी मिलन समारोह के दौरान असहाय व जरूरतमंदों को सर्द मौसम के चलते ठंड से बचाव हेतु रजाईयो का वितरण किया गया।

मनीराम रोड पर स्थित दरबंद बिरादरी धर्मशाला में आज लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए नगर निगम महापौर अनीता ममगई ने दरबंद बिरादरी के सभी सदस्यों को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कि दरबंद बिरादरी के सदस्य हमेशा असहाय निर्धन लोगों की सहायता करते आए है।मनीराम रोड पर संचालित होम्योपैथिक चिकित्सालय के द्वारा रोगियों का इलाज किया जाता है जिसका सफलतापूर्वक संचालन भी दरबंद बिरादरी द्वारा किया जा रहा है, इसके अलावा सावन के महीनों में गरीबों को खीर बांटना हो चाहे वह करोना काल में बिरादरी के द्वारा असहाय लोगों की सहायता करना, दरबंद बिरादरी लगातार सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही है।

इन सभी कार्यों के लिए महापौर ने दरबंद बिरादरी के सभी सदस्यो को साधुवाद दिया।उन्होंने बिरादरी के सदस्यों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह हमेशा बिरादरी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में उनके साथ है।

इस अवसर पर दरबंद बिरादरी के अध्यक्ष खेमकरण डंग, सचिव राजेश अरोड़ा, सह सचिव महेश डंग, कोषाध्यक्ष मनोज कालरा, हिमांशु अरोड़ा,समेत हरिकिशन अरोड़ा, वीरेंद्र दमीर ,नंदकिशोर बत्रा, प्रेम सिंह , मोहन कुमार, दिलीप अरोड़ा, राजकुमारी जुगरान, प्रीति अरोड़ा ,अमृतपाल , मीनू ,आरती सड़ाना , दीप्ति बत्रा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *