राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस मे स्थानांतरित होने पर 5 दिन पूर्व हुई हत्या की गुत्थी सुलझी 24 घंटे में , फरार हत्यारोपी को पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार
ऋषिकेश 21 जनवरी । जनपद पौड़ी गढ़वाल के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के राजस्व ग्राम में 5 दिन पहले हुई युवक की हत्या के बाद लक्ष्मण झूला पुलिस को मिली जांच के उपरांत 24 घंटे में पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह खुलासा पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने शनिवार को करते हुए बताया कि विगत 16 जनवरी को चमन लाल पुत्र राम लाल, निवासी सिगड्ड़ी, पट्टी उदयपुर मल्ला-05 ने राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर मल्ला-05 यमकेश्वर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 13 जनवरी को उसका भाई प्यारे लाल सियालकट तोक में मृत अवस्था में पड़ा मिला, जिसके सर से खून बह रहा था एवं हत्या का संदेह विक्रम सिंह नाम के व्यक्ति पर व्यक्त कियागया था। जिसकी सूचना रिपोर्ट के आधार पर राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर मल्ला पर संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम किया था ।
जिसके बाद अभियोग गम्भीर प्रवृति का होने के कारण राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरित हुआ। सम्बन्धित घटना के दृष्टिगत् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक म जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्वेता चौबे ने अभियोग स्थानान्तरित होते ही घटना की संवेदनशीलता एवं गम्भीरता को देखते हुये उक्त विवेचना तत्काल थाना लक्ष्मणझूला पर नियुक्त उपनिरीक्षक प्रताप सिंह के सुपुर्द कर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन करते हेतु अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी एवं घटना के सफल अनावरण के आदेश दिए जिसके बाद पुलिस टीम को हरियाणा रवाना किया गया
जहाँ पुलिस टीम ने फरार अभियुक्त विक्रम सिंह उर्फ बिक्की को 24 घण्टे के अन्दर जगाधरी हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नेअभियुक्त को गिरफ्तार करने पर उत्साहवर्धन हेतु रू0 2,500/- का नगद पारितोषिक दिए जाने की घोषणा की।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि घटना के दिन उसके द्वारा शराब का सेवन किया गया था और गाँव के पास ही नदी के पास चला गया था। वहाँ प्यारे लाल जो कि पहले से ही नशे में था, जोकि मेरे पास आया और बहस करने लगा व गन्दी-गन्दी गालियां देने लगा और धक्का देकर मुझे गिरा दिया। जिस पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने प्यारे लाल को नीचे गिराकर उसके सर पर पत्थर से वार किये। जब उसके सिर से खून निकला तो मैं वहा से चुपचाप अपने घर जाकर सो गया और अगले दिन बिना बताये घर से भाग गया।
ग्राम प्रधान चन्द्रमोहन सिंह रौथाण ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में उनके द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। जानकारी प्राप्त होते ही उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लिया गया। तथा पुलिस टीम द्वारा लगभग 12 घण्टे के अन्तराल में ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया गया।
राजस्व क्षेत्र यमकेश्वर में हुयी इस प्रकार के जघन्य हत्याकाण्ड का पुलिस अधीक्षकके मार्गदर्शन में लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही एवं घटना का शीघ्र अनावरण करते हुये फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने पर ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों द्वारा पौड़ी पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
Leave a Reply