ऋषिकेश,06फरवरी। थाना देवप्रयाग क्षेत्र अंतर्गत अलकनंदा नदी के किनारे चार दोस्तों के साथ खेलने गए दो बच्चों के नदी में बहने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों की खोज के लिए नदी में सर्चिंग अभियान प्रारंभ कर दिया है।
एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि रविवार की देर रात को सूचना प्राप्त हुई कि धनेश्वर मंदिर देवप्रयाग थाना देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल के नीचे अलकनंदा नदी के किनारे 4 बच्चे खेलने के लिए गए थे ,जिसमें से दो बच्चे शाम पांच बजे के आसपास घर वापस आ गए ,जिनके द्वारा काफी देर बाद बताया गया कि हमारे साथ गए दो लड़के आदेश पुत्र हीरालाल उम्र 12 वर्ष अभिषेक पुत्र हीरालाल उम्र 8 वर्ष निवासी ग्राम पुंडल देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल जोकि नदी के पास खेल रहे थे।
खेलते समय अभिषेक का पैर फिसल गया जिससे वह नदी में गिर गया जिस को बचाने के लिए उसके बड़े भाई आदेश नदी के किनारे किनारे आगे की ओर चल गया और जब वह काफी आगे निकल गया, तो हम वहां से भाग गए जिसके बाद उन दोनों का पता नहीं चल पाया उक्त घटना की सूचना पर एस डी आर एफ श्रीनगर , जल पुलिस देवप्रयाग द्वारा देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया , घटना को देखते हुए डीप डाइविंग टीम ढालवाला भी सोमवार कीसुबह ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। टीम द्वारा नदी में राफ्ट व डीप डाइविंग उपकरणों के माध्यम से संभावित जगहों पर तलाशी करेगी।
Leave a Reply