ऋषिकेश । रायवाला स्थित मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल द्वारा अपना वार्षिक दिवस “अंतररागिनी” मनाया गया।
रायवाला स्थित गणेश फार्म में मा आनंदमयी मेमोरियल स्कूल द्वारा स्कूल के वार्षिक दिवस “अंतररागिनी” को बड़े धूमधाम से मनाया गया ।
वार्षिक दिवस “अंतररागिनी कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वार्षिक दिवस में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने जहां अपने एकल और सामूहिक मनमोहक नृत्य से कार्यक्रम का समा बांध दिया तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के जाने-माने गायक रोहित चौहान ने अपने गीतों की धुन पर वहां उपस्थित सभी अभिभावक गण को झूमने पर मजबूर कर दिया।
छोटे बच्चों के सभी कार्यक्रमों से भाव विभोर होकर बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए श्रेया पन्नवानी मौजूद रहीं। उन्होंने पूरी टीम और विशेष रूप से बच्चों के इस तरह के शानदार प्रदर्शन के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक रोहित चौहान थे, जबकि विशिष्ट अतिथि वीनीता त्रिपाठी-बेधोतिया और रजत शक्ति थीं। इसके अलावा यहां एमएएमएस के बोर्ड के सदस्य, निदेशक अर्पित पंजवानी, प्रधानाध्यापिका सुतोपा बोस, स्कूल ट्रस्ट सदस्य दिव्या पंजवानी , अध्यक्ष महेश पंजवानी,निदेशक निकिता पंजवानी, उदित पंजवानी समेत स्कूल अध्यापक और बच्चों के अभिभावक गण भी उपस्थित थे।
Leave a Reply