ऋषिकेश 20 फरवरी। ऋषिकेश स्थित एक होटल में एक लड़के और लड़की के शव बरामद हुए हैं। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।
आज दोपहर ऋषिकेश में कोयल घाटी स्थित मधुबन होटल के कमरे में एक लड़का ओर एक लड़की के शव बरामद हुए हैं। होटल प्रबंधक के अनुसार यह दोनों कल शाम इस होटल में आकर ठहरे थे। उन्होंने बताया कि आज सुबह से जब होटल कमरे का गेट नहीं खुला तो उन्हें कुछ शक हुआ तो होटल के कर्मचारियों द्वारा कमरे का डोर को खटखटाया जिस पर कमरे का दरवाजा नहीं खुल पाया इसी बीच उन्होंने कमर की खिड़की से झांक कर देखा तो कमरे में ठहरे हुए लड़के ने पंखे से लटक कर फांसी लगा रखी थी और उसके साथ रह रही लड़की ने कुछ जहरीले पदार्थ का सेवन किया था जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने करीब 1:30 बजे आकर कमरे का दरवाजा खोला । जिस पर उन्हें दोनों लड़का और लड़की मृत अवस्था में मिले। पुलिस द्वारा लड़की और लड़के के परिजनों को सूचित कर दिया गया है जिस पर लड़की के परिजन मौके पर पहुंच गए।
मौके पर पहुंचे एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है और लड़के का नाम हिमांशु राजपूत पुत्र राजपाल सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी अलीपुर नगला गांव थाना मंडावर बिजनौर का बताया गया है जबकि लड़की वर्षा राजपूत उम्र 24 वर्ष पुत्री श्याम सिंह निवासी काले की ढाल बताई गई है।
मौके पर एसपी देहात कमलेश उपाध्याय व ऋषिकेश थाना निरीक्षक खुशीराम पांडे व चौकी इंचार्ज चिंतामणि मथानी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच कर रहे हैं
Leave a Reply