ऋषिकेश ,27 फरवरी । ऋषिकेश में प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को काले झंडे दिखाए जाने की तैयारी कर रहे युवक कांग्रेस के 4 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ऋषिकेश स्थित श्री देव सुमन राजकीय महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होना था उससे पूर्व युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए जाने का ऐलान कर दिया था जिसे देखते प्रदेश के मुख्यमंत्री की सुरक्षा के दृष्टि गत हुए पुलिस ने युवक कांग्रेस के 4 कार्यकर्ताओं जितेंद्र पाल, युवक कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गौरव राणा, युवक कांग्रेस के जिला अधक्ष सनी प्रजापति , सौरभ वर्मा को अपनी हिरासत में ले लिया है ।
गिरफ्तार किए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह प्रदेश में नकल विरोधी कानून के विरोध में प्रदेश के मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे थे लेकिन उनकी गिरफ्तारी तानाशाही सरकार की कार्यप्रणाली को सिद्ध कर रही है।
Leave a Reply