संत मदर टेरेसा चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में अध्यापकों और बच्चों ने मनाया होली पर्व


ऋषिकेश 06 मार्च।  आज संत मदर टेरेसा चिल्ड्रन एकेडमी में सभी अध्यापक और बच्चों ने जमकर होली खेली और खूब अबीर गुलाल उड़ाया गया ।

इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दी,छात्र छात्राओं के साथ सभी शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को भी रंग लगाया।

इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य  रीना जायसवाल के नेतृत्व में रंगोली प्रतियोगिता भी कराई गई और बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया । इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य रीना जायसवाल ने कहां की यह त्यौहार आपसी भाईचारे का त्यौहार है होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें बरसों बरसों के मनमुटाव एक दूसरे पर तिलक लगाने व गले लगाने से समाप्त हो जाते हैं

उन्होने यह भी बताया कि हम सभी को रासायनिक रंगों से दूर रहना चाहिए।  छात्र छात्राओं के साथ सभी शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को भी रंग लगाया विद्यालय के प्रबंधक अमित जायसवाल और प्रधानाचार्य  रीना जायसवाल ने बताया की रासायनिक रंगों का प्रयोग कतई ना करें हर्बल रंगों से होली खेल सुरक्षित होली का संदेश देते हुए सभी ने रंग लगाते हुए एक दूसरे को बधाई दी
होली के रंग जीवन की खुशहाली का प्रतीक है और हम सभी को बिहार की महत्ता को समझते हुए खुशहाली के रंग बिखेरने चाहिए की हर कोई उत्साहित हो जाए और किसी का दिल नहीं दुखाना चाहिए
इस मौके पर सभी शिक्षिकाएं सुमन भट्ट ,सुमन नेगी, आकांक्षा, प्रियंका, शिल्पा, अभिलाषा, नम्रता ,सरोजिनी, पूनम ,गीता यादव सुधा नौटियाल ,अंजू तिवारी कविता और आयुषी जायसवाल उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *