गंगा में वाटर राफ्टिंग के दौरान राफ्ट पलटने से हुई 28 वर्षीय महिला की मौत, पहले भी राफ्ट संचालकों की लापरवाही और नियमों की अनदेखी के कारण हादसे आये सामने
ऋषिकेश 12 मार्च। मुनी की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा में वाटर राफ्टिंग के दौरान गोल्फ कोर्स रैपिड मे राफ्ट पलटने से एक 28 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई।
मुनी की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि रविवार दोपहर को करीब 1 बजकर 40 मिनट पर सूचना प्राप्त हुई कि एक राफ्ट गोल्फ कोर्स रैपिड में पलट गई जिस कारण राफ्ट में सवार एक महिला बेहोश हो गई है,तत्काल महिला को 108 के माध्यम से एम्स हास्पिटल ले जाया गया जिसे डाक्टरो के द्वारा मृत घोषित कर दिया।
मृतक की जानकारी करने पर पता चला कि महिला एक मेडिसिन कंपनी में मार्केटिंग का काम काम करती थी,उन्होंने बताया की राफ्ट में कुल 8 लोग सवार थे,रफ्तीन करने वाले 5 सदस्य शनिवार को मोहन चट्टी कैम्प मे रूके थे और आज रविवार सुबह इनके द्वारा आल मोस्ट राफ्टिंग कम्पनी से राफ्टिंग बुक की गई,राफ्ट संचालक का नाम सुमित भण्डारी बताया जा रहा है।मृत महिला का भाई भी राफ्टिंग करते समय राफ्ट मे मौजूद था ।मृत महिला का नाम रूपा कुमारी पुत्री दिनेश्वर सिंह,उम्र 28 वर्ष है,महिला 60/B लक्ष्मी नगर अम्बाला हरियाणा की रहने वाली थी,मृत महिला के भाई का नाम आदित्य सिंह है जो की राफ्टिंग के दौरान साथ में राफ्टिंग कर रहा था।
पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी रितेश शाह ने यह भी बताया कि मामले की जांच स्पष्ट होने पर यदि राफ्ट संचालक द्वारा नियमों की अनदेखी और लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
गौरतलब है कि ऋषिकेश में घूमने आने वाले पर्यटकों का पसंदीदा एडवेंचर राफ्टिंग रहा है। जिस से लगातार ऋषिकेश मुनी की रेती तपोवन क्षेत्र में राफ्टिंग करने वाले और कराने वालों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है , जिनमे प्रतिवर्ष जल्दबाजी ओर नियमों की अनदेखी के कारण राफ्ट पलटने की वजह से हादसे भी होते रहते हैं,इन हादसों में कहीं न कहीं राफ्टिंग संचालकों की लापरवाही भी सामने आती रहती है,नियमानुसार राफ्टिंग से पहले मेडिकल टेस्ट करना अनिवार्य होता है,लेकिन कई बार नियमों को अनदेखा कर राफ्टिंग संचालक पर्यटकों की जान को जोखिम में डाल देते हैं। कई बार राफ्ट संचालकों द्वारा किए जा रहे नियमों की अनदेखी और लापरवाही के कारण आए दिन इस तरह के हादसे सामने आते रहे हैं।
Leave a Reply