ऋषिकेश: बंद मकान में चोरी करने वाला चोर को चोरी किए गए शत प्रतिशत माल सहित किया गिरफ्तार, तो वहीं दूसरी ओर शहर में नौजवानों को नशे की गर्त में डालने वाले एक स्मैक सौदागर को स्मैक सहित धर दबोचा
ऋषिकेश 12 मार्च। कुछ दिन पूर्व बंद मकान में चोरी करने वाले एक चोर को पुलिस द्वारा चोरी किए गए सत प्रतिशत माल सहित गिरफ्तार किया गया है ।
ऋषिकेश थाना प्रभारी के आर पांडे ने बताया कि पुष्पेंद्र चौधरी पुत्र रतीराम निवासी गली नंबर 27 अमित ग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई थी जिसमें बताया कि दिनांक 5 मार्च 2023 से दिनांक 8 मार्च 2023 के मध्य किसी अज्ञात चोर के द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर घर के अंदर से गैस सिलेंडर, ट्रक का जीपीएस सिस्टम, दो पुराने फोन, एक प्रेस्टीज टोस्टर एवं कुछ अन्य सामान चोरी कर लेने के संबंध में दिया गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। ओर पुलिस टीम द्वारा किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर पुनः मुखबिर तंत्र को जानकारी प्रदान कर सक्रिय किया गया। दिनांक 11 मार्च 2023 को गठित टीम के द्वारा मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना पर शहीद स्मारक गुमानीवाला के पास से एक अभियुक्त प्रदीप मांझी पुत्र श्री बिंदु मांझी निवासी गली नंबर 6 गुज्जर बस्ती अमित ग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश को घटना उपरोक्त से संबंधित चोरी किए गए माल
1_एक सिलेंडर इंडेन कंपनी
2-एक एलइडी फिलिप्स कंपनी
3-एक टोस्टर प्रेस्टीज कंपनी
4-एक फैन ऐसी अयाल कंपनी
5 दो जीपीएस सिस्टम
6 एक फोन लावा कंपनी
7 एक फोन नोकिया कंपनी
8 एक बूफर अरोमा कंपनी का
सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने स्मैक सौदागर को 9.17 ग्राम स्मैक सहित धर दबोचा
ऋषिकेश 12 मार्च। मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज ऋषिकेश पुलिस द्वारा कुल 9.17 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी के आर पांडे ने बताया कि दिनांक 11 मार्च 2023 को नशे के अभियान को रोकने के लिए गठित की गई टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर श्मशान घाट चंद्रेश्वर नगर के पास से संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति चंदन उर्फ ललन पुत्र स्वर्गीय परमानंद निवासी गली नंबर 18 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 28 वर्ष को रोककर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 9.17 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। चंदन उर्फ ललन पुत्र स्वर्गीय परमानंद निवासी गली नंबर 18 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 28 वर्ष के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Leave a Reply