गैर हिंदू समाज के लोगों द्वारा ऋषिकेश तीर्थ नगरी में धार्मिक गतिविधि किए जाने के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने कोतवाली में प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन


ऋषिकेश 30 मार्च ।  तीर्थ नगरी ऋषिकेश में गैर हिंदू समाज के अस्थाई रूप से रहने के साथ धार्मिक गतिविधियों को संचालित किए जाने पर लगी रोक के बावजूद कुछ लोगों द्वारा सामूहिक रूप से गैर हिंदू धार्मिक कार्यक्रम किए जाने के विरोध में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में प्रदर्शन कर गैर हिंदू धार्मिक कार्यक्रम संचालित किए जाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने को लेकर एक ज्ञापन दिया।

गुरुवार को हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक नीरज सहरावत के नेतृत्व मे किए गए प्रदर्शन के उपरांत नगर कोतवाल के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि कुछ गैर हिंदुओं द्वारा तीर्थ नगरी ऋषिकेश में प्रतिबंध के बावजूद अपनी धार्मिक गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है जिसमें एक बैंड वाले की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसके द्वारा इस कार्यक्रम का सामूहिक रूप से आयोजन किया जबकि ऋषिकेश में इस प्रकार की गतिविधियां संचालित नहीं की जा सकती है जोकि ऋषिकेश तीर्थ नगरी का धार्मिक सद्भभाव खराब कर दंगे कराए जाने का षड्यंत्र रच रहा है जिसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि तत्काल गिरफ्तार ना किया तो हिंदू जागरण मंच द्वारा आंदोलन किया जाएगा ।

प्रदर्शन करने वालों में सतवीर तोमर, अभिनव पाल, जगदीश जाटव, शिवम चौधरी, मयंक कुमार ,विजय कुमार ,शरद तोमर ,गोविंद सिंह चौहान, आकाश शर्मा ,शिवम चौबे ,राही कुमार ,विवेक सिंह ,विकास कुमार ,सागर सिंह सहित काफी संख्या में हिंदू धर्म के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *