Advertisement

265 ग्राम सोने के आभूषण लेकर फरार हुए अभियुक्त को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 1 वर्ष बाद किया गिरफ्तार


ऋषिकेश 3 अप्रैल । ऋषिकेश पुलिस द्वारा गत वर्ष श्यामपुर में एक ज्वेलर्स शॉप के मालिक से एक व्यक्ति  265 ग्राम सोने के आभूषण लेकर फरार हो गया था। जिसको अब 1 वर्ष पश्चात  पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद हरिपुर कला थाना रायवाला से गिरफ्तार कर लिया गया है।

ऋषिकेश कोतवाली उप निरीक्षक दर्शन सिंह काला ने बताया कि गत वर्ष 4 मार्च 2022 को  ऋषि सोनी पुत्र राम प्रसाद सोनी निवासी चक जोगीवाला रोड छिद्दरवाला देहरादून के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि खदरी श्यामपुर स्थित उनकी धन्वी ज्वेलर्स शॉप से अमित वर्मा उर्फ अर्जुन सिंह के द्वारा 265 ग्राम सोने के आभूषण मांग कर ले जाने व मांगने पर वापस नहीं दिए और वह उस स्थान से फरार हो गया है। उसके फरार हो जाने के संबंध में दी गई लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

जिसके लिए पुलिस द्वारा एक टीम भी गठित की गई थी। परन्तु अभियुक्त विगत 1 वर्ष से गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए गठित टीम लगातार प्रयासरत थी। जिस पर अब 1 वर्ष पश्चात मुखबिर तंत्र के माध्यम से गठित टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त उपरोक्त वर्तमान समय में हरिपुर कला थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत निवास कर रहा है ।

जिसके पश्चात समस्त जानकारी प्राप्त कर गठित टीम के द्वारा के द्वारा दिनांक 2 अप्रैल 2023 को वांछित अभियुक्त अमित वर्मा उर्फ अर्जुन सिंह पुत्र स्वर्गीय बलवंत सिंह निवासी श्री कृष्णा अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 304 हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया। जिसकी अग्रिम आवश्यक कार्यवाही जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *