ऋषिकेश 7 अप्रैल। थाना ऋषिकेश के अंतर्गत आईडीपीएल चौकी में लगने लगने वाली बैराज कॉलोनी क्षेत्र में एक छात्र की संदिग्ध अवस्था में आत्महत्या का मामला सामने आया है।
थाना ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी के आर पांडे ने बताया कि गुरुवार की शाम कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली कि बैराज कॉलोनी में रहने वाले एक 17 वर्षीय छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के अंदर पंखे से लटक कर फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। परिजनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में भिजवाया।
आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान लकी ठाकुर पुत्र कल्याण सिंह निवासी बैराज कॉलोनी ऋषिकेश के रूप में हुई है। मृतक 11वीं कक्षा का छात्र था। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि सुबह 10:30 बजे रहे लकी को घर पर अकेला छोड़ कर गए थे। शाम 6:30 बजे घर पर वापस लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से नहीं खुला। किसी तरह चारदीवारी से कूदकर अंदर गए। इस दौरान खिड़की से लकी को फांसी के फंदे से लटके हुए देखा।
चौकी प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामला संदिग्ध है। फांसी लगाने की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के स्पष्ट कारण पता चल पाएंगे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Leave a Reply