Advertisement

एक विवाहिता और युवक ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, दो दो आत्महत्या से क्षेत्र में फैला हड़कंप


ऋषिकेश, 10 अप्रैल । एक विवाहिताऔर युवक ने थाना डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत अपने घरों पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

डोईवाला थाना प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि थाने पर दोनों मामलों की सूचना कन्ट्रोल के माध्यम से प्राप्त हुई कि रामबाग,मिस्सरवाला में किसी व्यक्ति द्वारा अपने घर मे फांसी लगा ली गयी है । प्राप्त सूचना पर पुलिस बल के मौके पर पहुंचने पर पुलिस को जानकारी हुई कि नितिन उर्फ गोलू पुत्र लोक बहादुर निवासी रामबाग मिस्सरवाला थाना डोईवाला देहरादून उम्र 22 वर्ष ने अपने घर मे पंखे पर चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी लगायी हुई है। जिसका कारण पारिवारिक समस्या का होना बताया गया।

तो वहीं दूसरी ओर चौकी लालतप्पड थाना डोईवाला पर पूर्व ग्राम प्रधान राजकुमार द्वारा सूचना दी कि शेरगढ जाखन मे एक महिला ने अपने घर मे फांसी लगा ली गयी है । मौके पर पुलिस को जानकारी हुई कि अमनदीप कौर पत्नी रिंकू सिंह पुत्री बलदेव सिंह निवासी- शेरगढ जाखन, लालतप्पड, उम्र 28 वर्ष लगभग द्वारा अपनी जेठानी के घर जाकर पंखे पर चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी लगायी हुई है। मौके पर परिवार जन मौजूद है, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त महिला का विवाह अक्तूबर 2016 मे रिंकू सिंह उपरोक्त से हुआ है, चूंकि उक्त महिला के विवाह को 07 वर्ष से कम समयावधि होने पर मृतका का पंचायतनामा नियमानुसार तहसीलदार डोईवाला द्वारा मौके पर भरा गया।

मौके पर दोनों मामलों में ‌कोई सुसाईड नोट बरामद नही हुआ । मृतका द्वारा फांसी लगाने का कारण की जानकारी नही हो पायी। पुलिस द्वारा दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *