मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जाते हुए एम्स ऋषिकेश के आउटसोर्स कर्मचारियों को ‌पुलिस ने ‌रोका, तहसीलदार को दिया ज्ञापन


ऋषिकेश, 11 अप्रैल । रणवीर सिंह देवभूमि केसरी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर शिरोमणि अकाली दल मान यूथ ‌प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जाते हुए कार्यकर्ताओं को जंगलात चौकी के निकट पुलिस ने रोक दिया गया।

मंगलवार को अकाली दल के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गा के नेतृत्व में सुबह त्रिवेणी घाट पर गंगा मां के चरणों में शीश नवाने के बाद एक जीप में सवार होकर एक दर्जन कार्यकर्ता ऐम्स में आउट सोर्स कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन देने जा रहे थे।।। देवभूमि केसरी।।जिन्हें जंगलात चौकी के निकट पुलिस ने रोक दिया, उसके बाद उन्होने तहसीलदार डा,अमृता शर्मा को अपना ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया कि पिछले 8 वर्षों से एम्स में आउट सोर्स के माध्यम से सुरक्षाकर्मियों से कार्य लिया जा रहा था, उन्हें अचानक ‌हटा दिया गया है।।।देवभूमि केसरी।।। जिसके बाद उपनल से अवकाश प्राप्त कर्मचारियों को भर्ती किया गया है ।जिससे पहले से कार्यरत कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं और भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं जिन्होंने अपनी नियुक्ति की मांग की है इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह मार्च माह से एम्स के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं।

ज्ञापन देने वालों में सब्बल सिंह नेगी, संदीप राणा, मनोज कुमार, राम ध्यान, संजीव चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *