ऋषिकेश – ऋषिकेश में भू-माफियाओं ने खाली पड़े भूखंडों पर अपनी नजरें गड़ना फिर शुरू कर दी है।क्षेत्र में कई भूमि खाली पड़ी हुई हैं, जिस पर भू माफिया कब्जा करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
इसी तरह का एक मामला शिवाजी नगर में एक भूमि पर फिर से कब्जे का सामने आया है। कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा करने की नियत से बाउंड्री वाल करनी शुरू कर दी।
ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर के प्राथमिक विद्यालय के पास एक खाली पड़ी भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। जब वहा मौजूद लोगों ने खाली भूमि पर बाउंड्री वाल करनी शुरू कर दी। वहां पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी क्षेत्रीय पार्षद जयेश राणा को दी। और उन्हें मौके पर बुलाया। तत्काल मौके पर पहुंच पार्षद जयेश राणा ने खाली पड़े भूखंड पर बाउंड्री वाल निर्माण कर रहे लोगो से पूछताछ की जिसका वो लोग स्पष्ट जवाब ना दे सके ।
जिस पर पार्षद जयेश राणा ने तहसीलदार ,वन विभाग , नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों को बुलाया। जमीन पर कब्जा करने के बाबत सभी विभागों के अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों ने विवाद होने पर बाउंड्री वाल का काम तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया । और उनको दोबारा से वहां पर निर्माण न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्हें दोबारा से वहां पर किसी तरह का निर्माण किया तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगो और पार्षद जयेश राणा ने बताया कि यह भूमि सार्वजनिक है। जिस पर क्षेत्रवासियों की पानी की की समस्या को देखते हुए इस पर ट्यूबवेल लगाने का विचार किया जा रहा है ,इस संबंध में नगर निगम को भी पहले से अवगत किया गया है ।
Leave a Reply