Advertisement

भाजपा युवा मोर्चा ने Y20 चौपाल का किया आयोजन


ऋषिकेश 15 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2023 में जी-20 देशों की अध्यक्षता भारतवर्ष करने जा रहा है। इसलिए इसको जनांदोलन बनाकर देश के युवा को इससे जोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा युवाओं के माध्यम से y 20 चौपालों का कार्यक्रम अयोजन पूरे देश में कर रही है।

इसी कड़ी में शनिवार को  भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला ऋषिकेश ने Y20 चौपाल का कार्यक्रम आईसीए इंस्टिट्यूट डाटा कंप्यूटर्स ऋषिकेश में  आयोजित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर मुकेश अग्रवाल ने की।

चौपाल के जिला संयोजक शिवम टुटेजा ने सभी छात्रों को g20 के बारे में विस्तार से बताया व युवाओं का उसमें क्या योगदान हो सकता है इस बारे में बताया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा किए जा रहे सभी क्षेत्रों में युवाओं के लिए प्रयासों को गिनाया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विश्व के युवाओं के नेतृत्व की समझ और उनके विकास के लिए है क्योंकि युवा आज हितधारक ओर भविष्य के निर्माणकर्ता है जो अपने निर्मित भविष्य को विरासत में पाएंगे उन्होंने y 20 के उद्देश्य एवं प्रासंगिकता की विस्तार पूर्वक चर्चा युवाओ के समक्ष की। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में प्रतीक यादव रहे । उन्होंने युवाओं को सोशल मीडिया के बारे में विस्तार से बताया व उसका सही उपयोग करने के लिए प्रेरित किया , दूसरे वक्ता के रूप में  आदित्य नारायण सिंह क्यारा, और अनिल कुकरेती भी रहे रहे उन्होंने युवाओं को बताया कि युवा किस प्रकार से जी-20 भागीदारी कर सकते हैं।

कार्यक्रम में अंशिका नेगी द्वारा वाइ 20, सिद्धांत कुमार द्वारा हर बच्चे को शिक्षा, शिखा कंडियाल द्वारा सोशल मीडिया एवं गौरव रमोला द्वारा बाल श्रम पर चर्चा की गई।कार्यक्रम में y20 चौपाल के सदस्य विनोद चौहान, सौरभ, दिवाकर मिश्रा, अंशिका गौर, अंशिका नेगी, संदीप शर्मा, आरुषि रावत, अनिल पोखरियाल, संजीव सेमवाल, अक्षय आदि उपस्थित थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *