ऋषिकेश, 18 अप्रैल । नवजात शिशु की मौत के बाद अवसाद वाद की स्थिति में आए पिता ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
आईडीपीएल पुलिस चौकी प्रभारी चिंतामणि ने बताया कि कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी अमित 23 वर्ष पुत्र लालबाबू ने उस समय अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जब वह घर पर अकेला था। इसका पता उस समय लगा जब अमित के पिता लालबाबू सोमवार की देर रात को अपने काम से घर लौटे, जिन्होंने देखा कि उनके पुत्र अमित ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है ।
जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई, लालबाबू ने बताया कि अमित के 15 दिन पूर्व नवजात शिशु ने जन्म लिया था ।लेकिन उसकी मौत हो गई, जिसके बाद वह अपनी पत्नी को ससुराल छोड़ आया तब से वह अवसाद की स्थिति में था। जिसके एक छोटी पुत्री भी है। पुलिस ने अमित के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।और मामले की जांच कर रही है ।
Leave a Reply