तीर्थ नगरी में अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को होगी कार्रवाई – चार धाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने को पुलिस प्रशासन और नगर निगम की बैठक,21 को मुख्यमंत्री करेंगे चारधाम यात्रा का शुभारंभ


ऋषिकेश:  20 अप्रैल। चार धाम यात्रा के दौरान अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था में आ रहे व्यवधान को दूर करने के लिए तहसील पुलिस और नगर निगम प्रशासन शुक्रवार से कार्यवाही करेगा गुरुवार को पूरे क्षेत्र में इस बात की मुनादी कर दी जाएगी चार धाम यात्रा को लेकर गुरुवार को पुलिस और प्रशासन की ओर से नवनिर्मित चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप परिसर में माकड्रिल भी की जाएगी।

आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार की ओर से कुछ दिन पूर्व नगर निगम सभागार में चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर बुलाई गई बैठक में यात्रा संचालन केंद्र ऋषिकेश क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। विशेष रुप से ऋषिकेश क्षेत्र में बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रशासन की ओर से आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया गया है।

बुधवार को नगर निगम नगर आयुक्त कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल और पुलिस उपाधीक्षक संदीप नेगी की मौजूदगी में व्यापक कार्ययोजना पर विचार हुआ। नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने बताया कि सड़कों पर व्यापारियों की ओर से सामान सजाकर अतिक्रमण किया गया है। जगह-जगह ठेली और पटरी व्यापारियों की ओर से अतिक्रमण किए जाने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। जिसको देखते हुए इस दिशा में संयुक्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को नगर क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से मुनादी करा दी जाएगी। जिसमें व्यापारियों को अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने की हिदायत दी जाएगी। एक दिन का समय इन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए दिया जा रहा है। शुक्रवार को तहसील, पुलिस विभाग और नगर निगम की टीम अधिकारियों के साथ बाजार में निकलेगी और अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इस दौरान सड़क पर रखे गए सामान को कब्जे में लिया जाएगा।

यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए हरिद्वार रोड लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन और जयराम आश्रम तिराहा के बीच नेशनल हाईवे डिवीजन की ओर से पूर्व में अतिक्रमण से मुक्त कराया गए क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाने पर भी विचार हुआ। नगर आयुक्त ने बताया कि इस दिशा में भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।बैठक में सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय, वरिष्ठ उप निरीक्षक डीपी काला आदि मौजूद रहे।

21 को मुख्यमंत्री करेंगे चारधाम यात्रा का शुभारंभ

अक्षय तृतीया की रोज 22 अप्रैल को चार धाम यात्रा शुरू हो रही है। 21 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, चंदन राम दास और प्रेमचंद अग्रवाल सहित महापौर अनीता ममगाईं की उपस्थिति और हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज एवं मंगला माता के सानिध्य में चार धाम यात्रा का शुभारंभ होगा। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की ओर से शुक्रवार को चार धाम यात्रा के लिए बसों का पहला जत्था रवाना किया जाएगा। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने बताया कि मुख्यमंत्री और सभी कैबिनेट मंत्री चारधाम यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यहां से यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था रवाना किया जाएगा। इसी दिन यहां नवनिर्मित यात्री पंजीकरण केंद्र और नए ट्रांजिट कैंप भवन का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री की ओर से किया जाएगा। पुलिस उपाधीक्षक संदीप नेगी ने बताया कि चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर गुरुवार की सुबह नए ट्रांजिट कैंप में यात्रा व्यवस्थाओं को परखने के लिए माकड्रिल का आयोजन किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *