चार धाम यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के चलते रास्ते बंद होने के कारण अग्रिम आदेश तक यात्रियों के पंजीकरण पर लगी रोक, यात्रियों को असुविधा से बचाने हेतू गाड़ियों के पार्किंग और यात्रियों के स्टे की व्यवस्था के लिए उप जिलाधिकारी व्यवस्था में जुटे
ऋषिकेश 23 अप्रैल ।केदारनाथ में हुई बर्फबारी के चलते यात्रा प्रशासन ने ऋषिकेश और हरिद्वार में होने वाले यात्रियों के केदारनाथ के ऑफलाइन पंजीकरण पर रविवार को अग्रिम आदेश तक के लिए रोक लगा दी है।यह जानकारी गढ़वाल मंडल के अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्यूरियाल ने देते हुए बताया कि केदारनाथ में हो रही बर्फबारी के चलते रास्ता बंद होने पर यात्रा प्रशासन ने निर्णय लिया है, कि केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सुविधार्थ रविवार को केदारनाथ के पंजीकरण कार्य पर ऋषिकेश हरिद्वार के पंजीकरण कार्यालय में रोक दिया है।
यात्रियों को असुविधा से बचाने हेतु गाड़ियों की पार्किंग के लिए पुराने रेलवे स्टेशन पर स्टे की व्यवस्था कराई जा रही है । और जरूरत पड़ने पर यात्रियों के स्टे के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। जिसके लिए उप जिलाधिकारी सौरव अस्वाल समेत सीओ सिटी नरेंद्र नेगी भी व्यवस्थाओं को संभालने हेतु जुटे हैं।
Leave a Reply