ऋषिकेश,0 2 जून । तहसील चौक से ऋषिकेश की ओर आ रहे एक विक्रम टेंपो राहगीर को बचाते हुए सड़क पर पलट जाने के परिणाम स्वरूप 3 महिलाओं सहित 4 लोग घायल हो गए।
शुक्रवार की सुबह राजकीय चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार एक विक्रम टेंपो चालक अपने टेंपो मे सवार यात्रियों को लेकर गोरा देवी चौक से ऋषिकेश की ओर आ रहा था, कि प्रगति विहार के निकट सड़क पर चल रहे ,एक राहगीर को बचाते हुए वह सडक पर पलट गया।
जिसमें सवार सीता देवी पत्नी बाबूलाल निवासी उदयपुर राजस्थान, मनवर जागीर पत्नी मुनीरलीधर, भंवरी देवी पत्नी रामलाल निवासी उदयपुर राजस्थान जो कि ऋषिकेश घूमने आए थे , के साथ गोपाल पुत्र जबल दास, नेहरू ग्राम ऋषिकेश गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है।
Leave a Reply