मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार की निंदनीय घटना के विरोध में  कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का किया पुतला दहन


ऋषिकेश 22 जुलाई। ऋषिकेश  कांग्रेसजनों ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार की निंदनीय घटना के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह व जयेंद्र रमोला ने कहा कि मणिपुर में जो विगत महीनों से हिंसा व महिलाओं के साथ जो अत्याचार किया जा रहा है वह बहुत ही शर्मनाक है ऐसी घटनाओं से देश की साख खराब हुई है यह बात चिंता जनक है कि मणिपुर में भाजपा सरकार द्वारा इस हिंसा को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है, और अभी तक लगातार हिंसक घटनाऐं हो रही है।

महिला अध्यक्ष नीलम तिवारी व राधा रमोला ने कहा कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा कई दिनों बाद सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देकर अपनी ज़िम्मेदारी से बच रही है और प्रधानमंत्री द्वारा इतने दिनों से चल रही हिंसा को रोकने के लिए शांति की अपील तक नही की गई जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । मणिपुर की हिंसा व महिलाओं के साथ बलात्कार और अत्याचार भाजपा सरकार की नाकामी की देन है।

इस अवसर पर महंत विनय सारस्वत, सुधीर राय, नीलम तिवारी, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद राधा रमोला, पार्षद जगत सिंह नेगी, पार्षद भगवान सिंह पंवार, ललित मोहन मिश्र, लल्लन राजभर, विक्रम भंडारी, ओम सिंह पंवार, चंद्रकांता जोशी, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, प्यारे लाल जुगरान, रूकम पोखरियाल, परमेश्वर राजभर, हरि राम वर्मा, मनीष जाटव, इमरान सैफी, मुकेश जाटव, राजेश शाह, जतिन जाटव, सावित्री देवी, गौरव अग्रवाल, मधु जोशी, विश्वजीत अधिकारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *