ऋषिकेश 19 अगस्त। ऋषिकेश तहसील में उप जिलाधिकारी योगेश सिंह मेहरा ने शनिवार को विधिवत रूप से कार्यभार संभाल लिया गया है।
नैनीताल जनपद से स्थानांतरित होकर आए उप जिलाधिकारी योगेश सिंह मेहरा का आज से नया पता ऋषिकेश तहसील होगा इनसे पहले ऋषिकेश में तैनात एसडीएम सौरभ सिंह असवाल का तबादला चंपावत हुआ है।
शनिवार को एसडीएम ऋषिकेश का चार्ज संभालने के बाद योगेश सिंह मेहरा ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करना, यातायात व्यवस्था सुचारू करवाना और जनहित से जुड़े अन्य कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी।
बताते चलें कि शनिवार को ऋषिकेश में चार्ज संभालने के बाद ही एसडीएम मेहरा अधीनस्थों के साथ बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा निकल पड़े।
उन्होंने श्यामपुर, खदरी, छिद्दरवाला, रायवाला आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। मौके पर तहसीलदार चमन सिंह आदि मौजूद रहे